कोटद्वार के एसडीएम योगेश सिंह कुंभ मेले में अटैच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार तहसील में पिछले कई महिनों से तहसीलदार का पद खाली होने के बावजूद अब उपजिलाधिकारी योगेश सिंह को भी कुंभ मेला डयूटी पर भेज दिया गया है। उत्तराखण्ड सरकार के कार्मिक एवं सर्तकता अनुभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि वे तत्काल प्रभाव से कुम्भ मेले में तैनात किये जाते है। इनके अतिरिक्त 6 और अन्य जिलों के पीसीएस को भी कुंभ मेले में तैनात किया गया है। जिसमें हरिद्वार से संतोष कुमार पांडे, ऊधमसिंह नगर से अजय प्रसाद वाजपेयी, सुंदर सिंह, नैनीताल से अनुराग आर्य, पिथौरागढ़ से अनिल शुक्ला तथा अल्मोड़ा से गौरव पांडे शामिल है। ये अधिकारी अग्रिम आदेशों तक कुंभ मेले ही तैनात रहेगें। जबकि उनका वेतन मूल तैनाती जिलों से आहरित किया जायेगा।
25 Jan 2021
गौरतलब है कि कोटद्वार में पिछले एक साल से अधिक समय से तहसीलदार का पद खाली पड़ा हुआ है। जिससे जमीनों के दाखिल खारिज सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रखे है। वहीं अब उपजिलाधिकारी को भी यहां से हटाकर कुंभ मेले में भेजा गया है। जिससे जनपद पौड़ी गढ़वाल की सबसे महत्वपूर्ण तहसील कोटद्वार में अधिकारियों का टोटा बन जायेगा।