कोटद्वार-पौड़ी

कोटद्वार में रेत बजरी के तीन अवैध भण्डारण पर लगाया 14 लाख का जुर्माना, चार और अवैध भंडारण पकड़े

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रशासन की टीम ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को छापेमारी की। इस दौरान टीम ने चार अवैध स्टॉक सीज किये है। विगत पांच नवम्बर को सीज किये गये तीन अवैध स्टॉक पर 14 लाख 95 हजार 9 सौ 18 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
कोटद्वार क्षेत्र की नदियों में अवैध खनन रोकने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है। प्रशासन की ओर से बरती जा रही सख्ती को देखते हुए क्षेत्र में खननकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। क्षेत्र की नदियों से उपखनिज सीमा से बाहर न जाए, इसके लिए प्रशासन ने कौड़िया व चिलरखाल चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही टीमें भी तैनात की हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन पर काफी अंकुश लगा है व दिनदहाड़े क्षेत्र की सड़कों पर दौड़ते उपखनिज से भरे डंपर अब नजर नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मालन नदी क्षेत्र में छापेमारी की। टीम ने चार अवैध भंडारण सीज किये है। दो भंडारणों में क्षमता से अधिक 1116 और 990.132 टन माल पाया गया है। चारों भंडारणों पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि मंगलवार को छापेमारी के दौरान अवैध रूप से संचालित किये जा रहे चार भंडारणों को सीज किया है। उन्होंने बताया कि विगत पांच नवम्बर को सीज किये गये तीन अवैध स्टॉक पर 14 लाख 95 हजार 9 सौ 18 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। दीनदयाल सिंह गुसाईं  विकासनगर गाड़ीघाट से 2 लाख 70 हजार 6 सौ 86 रूपये, केशर सिंह बिष्ट बिष्ट ट्रेडर्स से 9 लाख 22 हजार 9 सौ 3 रूपये और दिनेश चन्द्र गाडीघाट से 3 लाख 2 हजार 3 सौ 29 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2020/11/jayant-3-1.pdf” title=”jayant 3″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!