बिग ब्रेकिंग

मालन नदी में पूजा अर्चना कर वन विकास निगम ने शुरू किया खनन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार भाबर की मालन नदी के वन क्षेत्र में खनन शुरू हो गया है। कोटद्वर की जनता पिछले काफी समय से वन क्षेत्र में खनन कराने की मांग कर रही थी। उत्तराखण्ड वन विकास निगम को आवंटित मालन नदी में 35.356 हेक्टेयर में खनन सत्र 2020-21 हेतु उपखनिज की बिक्री, निकासी कार्य विधिवत पूजा के साथ शुरू हो गया है।
मंगलवार को उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा, प्रभागीय विक्रय प्रबन्धक उत्तराखण्ड वन विकास निगम कोटद्वार विजयपार्ल ंसह, वन क्षेत्राधिकारी शीतल वैद्य, तहसीलदार विकास अवस्थी ने संयुक्त रूप से मालन नदी के गेट पर रिबन काटकर खनन वाहनों को नदी के अंदर प्रवेश करवाया। प्रभागीय विक्रय प्रबन्धक उत्तराखण्ड वन विकास निगम कोटद्वार विजयपार्ल ंसह ने कहा कि खनन कार्य प्रारम्भ होने से स्थानीय जनता, सरकारी निर्माण कार्यों हेतु सुगमता से उपखनिज प्राप्त हो सकेगें। वहीं सरकारी राजस्व की भी प्राप्ति होगी। नदी चैनलाईज होने से बरसात में बाढ़ आने से होने वाले नुकसान भी कम होगा। उपखनिज का चुगान होने से स्थानीय बेरोजगारों, वाहन स्वामियों एवं श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें। उन्होंने कहा कि मालन नदी में उपखनिजों के चुगान का कार्य मई 2021 तक किया जाएगा। खनन सत्र 2020-21 हेतु 53675000 घन मीटर उपखनिजों की मात्रा निर्धारित है, यदि परिस्थितियां अनुकूल रही तो निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा, जिससे उत्तराखण्ड सरकार को रायल्टी एवं अन्य करों की मद से लाखों रूपये राजस्व की प्राप्ति होगी। वन क्षेत्राधिकारी शीतल वैद्य ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। किसी भी प्रकार के अवैघ खनन पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाने का भरसक प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!