उत्तराखंड

मंत्री रेखा आर्या ने किया महालक्ष्मी किटों का वितरण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

प्रदेश को देवियों की भूमि बनाने का भी हो काम : रेखा आर्य
नई टिहरी। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बतौर मुख्य अतिथि महालक्ष्मी किटों का वितरण किया। बहुउद्देशीय भवन में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्रीमती आर्या ने कहा कि उत्तराखंड को देवों की भूमि कहा जाता है। उनकी संकल्पना है कि उत्तराखंड को देवभूमि के साथ-साथ देवियों की भूमि भी कहा जाए। यह केवल तभी संभव है, जब महिलाएं नवजात बेटियों की सही परवरिश कर उन्हें शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्रों में बालकों की तरह समानता का अवसर देंगी। उन्होंने कहा कि समूचे देश व विश्व में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है। जिसमें महिलाओं ने अपना परचम न लहराया हो। बेटियां आने वाले समय में भी प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान लिंगानुपात प्रति हजार पुरुषों के सापेक्ष 960 महिला है। लिंगानुपात के इस अंतर को पाटने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। इसी के तहत प्रसव उपरांत माता एवं कन्या शिशु के पोषण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की देखभाल के लिए मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार में बच्ची के जन्म पर परिजनों को बहुत सारी सामग्री खरीदनी पड़ती है। यह किट उपलब्ध होने के बाद उनको बच्चे की परवरिश हेतु छोटी-मोटी चीजें खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण योजना को धरातल पर उतारने वाला उत्तराखंड पहला व इकलौता राज्य है। मंत्री रेखा आर्या ने 30 महालक्ष्मी किटों का वितरण किया। जनपद भर में माह अप्रैल से जून तक जन्मी 741 बालिकाओं को विकासखंड स्तर पर महालक्ष्मी किट का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवान, डीएम इवा श्रीवास्तव, सीडीओ नमामि बंसल, पीडी डीआरडीए आनंद भाकुनी, डीडीओ सुनील कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी बबीता शाह, दुग्ध संघ अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद बेलवाल, प्रमुख जाखणी धार सुनीता देवी, प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट, जिलाध्यक्ष बीजेपी विनोद रतूड़ी, पूर्व राज्य मंत्री बेबी असवाल, गोविंद रावत, परमवीर पंवार, रेखा राणा सहित दर्जनों मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!