रुद्रपुर। खटीमा मझोला मार्ग पर पैच निर्माण कार्य का विधायक भुवन कापड़ी ने निरीक्षण किया।कापड़ी ने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार को गुणवत्ता युक्त कार्य किए जाने के निर्देश दिए। बताते चले कि खटीमा मझोला मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होने के बाद सड़क निर्माण का टेंडर भी एन एच आई द्वारा किया जा चुका है लेकिन इसके निर्माण में जमीन ट्रांसवर से लेकर कई विभागों की एन ओ सी लिए जाने में समय लग सकता है। सड़क की जर्जर हालत को देखते हुए निर्माण से पहले जनता की परेशानी देखते हुए पैच भरने का टेंडर हुआ था जिसका कार्य तेजी से चल रहा है। गुणवत्ता युक्त कार्य हो इसके लिए विधायक सहित कई जनप्रतिनिधि सोमवार को निरीक्षण के लिए पहुंचे और उचित दिशा निर्देश संबंधित अधिकारी ओर ठेकेदार को दिए। इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर,नासिर खान,राजू सोनकर,अराफात,अंकित सिंह,मान सिंह मौजूद रहे।