– विजयी हुई 9 बहनों को नवरात्रों में प्रत्येक एक दिन के लिए प्रभारी पीजी कालेज छात्र संघ का अध्यक्ष बनाया जायेगा
नई टिहरी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में में छात्र संघ के तत्वाधान में नारी शक्ति के मध्य भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसके परिणाम स्वरूप विजयी हुई टाप 9 बहनों को नवरात्रों में प्रत्येक एक दिन के लिए प्रभारी पीजी कालेज छात्र संघ का अध्यक्ष बनाया जायेगा। रविवार को पहले दिन छात्र संघ अध्यक्ष युवराज सिंह शाह ने बहन तुलसी पंडित को प्रभारी अध्यक्ष बनाया। जिसमें बहन द्वारा एक दिवसीय कार्यकाल में 2 कार्यों की मांग की। जिसमें महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के मध्य एक साप्ताहिक बैठक की जाए, जिसमें उनकी समस्याओं का निवारण हो और महीने में एक बार किसी महिला चिकित्सक को महाविद्यालय में बुला कर बहनों को लापरवाही से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए काउंसलिंग कराई जाए।