बाड़वाला में महाशिवरात्रि मेले की तैयारियां शुरू

Spread the love

विकासनगर। महाशिवरात्रि पर बाड़वाला स्थित प्राचीन शिव मंदिर में लगने वाले चार दिवसीय मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाहर से आने वाले व्यापारी अपनी दुकानें सजाने लगे हैं। इसके साथ ही मेला स्थल पर चर्खी, झूला समेत मनोरंजन के अन्य साधन लगाए जा रहे हैं। पछवादून के बाड़वाला स्थित प्राचीन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर विशाल मेला लगता है। किवंदतियों के अनुसार शुरुआती दौर में इस मेले में युवा शादी के बंधन में बंधते थे। मान्यता थी कि प्राचीन शिव मंदिर में शादी करने वाले जोड़ों का वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है। लेकिन, अब मेले ने आधुनिक स्वरूप ले लिया है। मेले में अब भी पछवादून और जौनसार बावर परगने के दूर दराज के क्षेत्रों से लोग आते हैं। आधुनिक दौर के बदलाव के साथ ही मेले में अब मनोरंजन के आधुनिक साधन लगने लगे हैं। खासकर बच्चों की पसंद को ध्यान में रखते हुए चरखी, झूले, मौत का कुआं और अन्य मनोरंजन के साधन इन दिनों लगाए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने भी मेला स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में लगा हुआ है। बाहर से आए व्यापारियों का सत्यापन किया जा रहा है। शहर कोतवाल ने राजेश साह ने बताया कि प्रत्येक व्यापारी का मूल पता और पहचान पत्र का सत्यापन करने के बाद ही उसे दुकान लगाने की अनुमति दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *