Uncategorized

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

-कोरोना महामारी से लड़ने में नाकाम साबित हो रही सरकार : प्रीतम
ऋषिकेश। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से लड़ने में नाकाम साबित हो रही है। सरकार की कथनी और करनी को उनके मंत्री ही उजागर कर रहे हैं। कांग्रेस महामारी में आमजन की मदद करेगी। बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ऋषिकेश में रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन पहुंचे। यहां पर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिये सरकार ने इंतजाम नहीं किए हैं। इस वजह से प्रदेश में कोरोना से हालत बेकाबू हुए हैं। परिणामस्वरूप इतनी अधिक मौतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी को सामने लाने का काम सरकार के मंत्री खुद ही कर रहे हैं। हालात यह है पूर्व मंत्रियों और मंत्रियों में वर्तमान में खींचतान हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आमजन की मदद करने का भरकस प्रयास करेगी। पूरे प्रदेश में रक्तदान कैंप लगाने के साथ फ्री एंबुलेंस सेवा दी जा रही है। जरूरतमंदों को राशन व भोजन बांटा जा रहा है। कार्यक्रम अध्यक्ष ललितमोहन मिश्रा ने कहा कि 21 मई को शहर में सेनेटाइजर व मास्क बांटे जायेंगे। इसी दिन फ्री एंबुलेंस सेवा शुरू करने के साथ जरूरतमंदों को भोजन बांटा जायेगा।
शिविर में 32 लोगों ने किया रक्तदान: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य सप्ताह के तहत कांग्रेस भवन में रक्तदान कैंप लगाया गया। इसमें 32 लोगों ने ब्लड डोनेट किया। मौके पर पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी अम्बिका सजवाण, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद राधा रमोला, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, सरोज देवराडी, मधु जोशी, सुधीर राय, वेद प्रकाश शर्मा, गोकुल रमोला, नन्द किशोर जाटव, अशोक शर्मा, संजय भारद्वाज, अभिषेक शर्मा, हरिराम वर्मा, संदीप बसनेट, शुभम सारस्वत, राघवेंद्र भटनागर, चंदन पंवार, शोभा भट्ट, रामकुमार भतालिये , पुरंजय राजभर, बिक्रम भण्डारी, रूकम पोखरियाल, यश अरोड़ा, हिमांशु कुमार, हरिओम भारद्वाज, हिमांशु जाटव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!