उत्तराखंड

खेलकूदों से कुंजापूरी मेले में आयेगी भव्यता-राजेंद्र विक्रम पंवार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। मां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले में आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं को लेकर खेल समिति के अध्यक्ष साकेत बिजल्वाण और मेलाध्यक्ष नगर पालिकाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार की मौजूद्गी में बैठक आयोजित की गई। बैठक में महिला व पुरुषों के लिए क्रिकेट के साथ वलीबाल, बैटमिंटन, शतरंज, कैरम व कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। 26 सितंबर से शुरू होने वाले कुंजापुरी मेले की तैयारियों को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। सांस्तिक तैयारियों के बाद अब खेल प्रतियोगिताओं की तैयारियों को लेकर भी बैठक की गई है। बैठक में ओपन फुटबल प्रतियोगिता ,महिला क्रिकेट, महिला वलीबाल प्रतियोगिता, महिला रस्सी कूद प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए कुकिंग कंपटीशन, पहाड़ी पकवान आदि प्रतियोगिताओं को करवाने पर विचार किया। मेला समिति अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता कुंजापुरी मिले का एक विशेष अंग है। महिला वलीबाल में घ्प्रथम स्थान पाने वाले को 21 हजार व दूसरे स्थान वाले कोघ्11 हजार की नगद धनराशि दी जायेगी। कुकिंग प्रतियोगिता पहाड़ी व्यंजन में प्रथम स्थान पाने वाले को 11 हजार, दूसरे स्थान पाने वाले घ्7100 और तृतीय स्थान पाने वाले को 5100 की राशि नगद इनाम दी जायेगी। 18 सितंबर से पुरुष एवं महिला क्रिकेट प्रतियोगिता आरंभ का निर्णय लिया गया। पुरुष वलीबाल प्रतियोगिता में भी आकर्षक नगद राशि प्रदान की जायेगी। इसके अलावा बैडमिंटन प्रतियोगिता, शतरंज प्रतियोगिता, कैरम प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता ,राइफल शूटिंग, महिला कुर्सी दौड़, रंगोली ,मेहंदी, रस्साकशी, महिला फैशन शो का भी आयोजन होगा। बच्चों के लिए कुर्सी दौड़, चम्मच गोटी दौड़ व जलेबी दौड़ भी रखी गई हैं। बैठक में बैठक में मेलाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, मेला उपसचिव अमरजीत कौर ,उप क्रीड़ा अधिकारीातु जैन ,वीर विक्रम सिंह रावत ,नरपाल भंडारी, यशपाल राणा, रमेश असवाल, महेश गुसाईं, सूर्य प्रकाश जोशी, मनोज गंगोटी, हितेश जोशी, गौरव रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!