उत्तराखंड

पतंजलि गुरुकुलम का शिलान्यास राजनाथ करेंगे

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। योगगुरु स्वामी रामदेव छह जनवरी को होने वाले पतंजलि गुरुकुलम के शिलान्यास कार्यक्रम का निमंत्रण देने कनखल क्षेत्र में साधु-संतों और लोगों के पास पहुंचे। योगगुरु ने कहा कि आगामी छह जनवरी को सनातन संस्ति का महोत्सव आयोजित किया जाएगा। दुनिया के एक श्रेष्ठतम और विशालतम गुरुकुलम का निर्माण किया जा रहा है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पतंजलि गुरुकुलम का शिलान्यास करने हरिद्वार पहुंचेंगे। शनिवार को योगगुरु स्वामी रामदेव कनखल की सड़कों पर पैदल चलते नजर आए। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता में योगगुरु ने कहा कि आगामी छह जनवरी को पतंजलि गुरुकुलम शिलान्यास समारोह का आयोजन किया जाएगा। स्वामी दर्शानंद गुरुकुल महाविद्यालय में प्रथम चरण में नए परिसर का निर्माण किया जाएगा। गुरुकुल को भविष्य में अचार्यकुलम में बदलने की योजना है। वर्तमान में 250 करोड़ की लागत के निर्माण कार्य शुरू होंगे। जिसकी प्रस्तावित लागत 500 करोड़ है। समारोह के लिए खुद अपनी कर्म भूमि में पहुंचकर साधु संतों को आमंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सीएम राजस्थान भजनलाल, सीएम उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी, सीएम मध्य प्रदेश मोहन यादव, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी समेत बड़ी संख्या में वीआईपी समारोह में शामिल होंगे। गुरुकुलम के शिलान्यास को सनातन संस्ति महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। दावा किया कि कार्यक्रम में करीब पचास हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, निर्मल संतपुरा के अध्यक्ष महंत जगजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
कनखल चौक पर किया स्वागतरू कनखल के स्थानीय निवासियों ने स्वामी रामदेव का कनखल चौक पर फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान चंद शर्मा मिट्ठू, निवर्तमान पार्षद नितिन माणा, भाजपा नेता प्रमोद चंद शर्मा, प्रेम त्रिपाठी, राजीव खेरवाल, गौरव कश्यप, सरदार रविंद्र पाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!