बिग ब्रेकिंग

यूपी में फिर बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, 31 मई तक रहेंगी पाबंदियां

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

लखनऊ , एजेंसी। यूपी में एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। इस बार 31 मई सुबह सात बजे तक तक पाबंदियां लगाई गई हैं। यूपी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। प्रदेशवासियों की ओर से भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल सम्बन्धी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य सेवाएं जारी रहेंगी। इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जल्द ही जारी होगी।
इसके पहले 15 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में आंशिक कोरोना कर्फ्यू (लकडाउन) को सोमवार, 24 मई की सुबह सात बजे तक बढ़ाने समेत कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे। उत्तर प्रदेश में पांच मई से आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगातार बढ़ाया जा रहा है। इसके पहले शुरू में शनिवार और रविवार और बाद में शुक्रवार की रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक के लिए सरकार ने आंशिक कोरोना कर्फ्यू घोषित किया था। मुख्घ्यमंत्री योगी आदित्घ्यनाथ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है। इसी भावना के साथ हमने कोविड की इस दूसरी लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है।
यूपी में में कोरोना के सक्रिय मरीजों की तादाद अब एक लाख से भी कम हो गयी है। प्रदेश में अब कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 94482 है। बीते चौबीस घण्टों में राज्य में कुल 6046 कोरोना के नए मरीज मिले। 17540 लोग स्वस्थ हुए। 226 की मौत हुई। जिलेवार देखें तो बीते चौबीस घण्टों में सबसे अधिक 755 कोरोना के नए मरीज गोरखपुर में मिले। इस अवधि में कोरोना के सबसे कम दो मरीज कासगंज में मिले। कौशाम्बी ऐसा जिला रहा जहां इस अवधि में एक भी कोरोना का नया मरीज नहीं मिला। बीते चौबीस घण्टों में कुल 306548 टेस्ट सैम्पल की जांच की गयी।
राज्य के कई जिले ऐसे भी हैं जहां अब चौबीस घण्टों में 50 से भी कम कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। पिछले चौबीस घण्टों में हाथरस में 9, कासगंज में 2, महोबा में 5, हमीरपुर में 11, कानपुर देहात में 3, बलरामपुर में 23, मऊ में 42, संत कबीरनगर में 26, फिरोजाबाद में 20, सिद्घार्थनगर में 23, कन्नौज में 13, संभल में 24, अमेठी में 37, मैनपुरी में 40, एटा में 16, औरय्या में 29, फरूखाबाद में 27, पीलीभीत में 47, मिर्जापुर में 18, बांदा में 13, रामपुर में 30, जालौन में 17, गोण्डा में 42, हापुड़ में 40, महाराजगंज में 44, सीतापुर में 42, ललितपुर में 31, उन्नाव में 46, बदायूं में 48, चंदौली में 21, सोनभद्र में 26, अयोध्या में 36, अलीगढ़ में 41 नए मरीज मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!