Uncategorized

शौर्य दीवार पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीदों को किया नमन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

-विजय दिवस भारत के लिए ऐतिहासिक दिन: डॉ. बत्रा
हरिद्वार। एसएमजेएन पीजी कॉलेज में विजय दिवस के मौके पर शौर्य दीवार पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया। प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने विजय दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत हमेशा से ही वीर योद्धाओं की भूमि है, जहां मातृभूमि की रक्षा के लिए हमारे वीर जवान अपने जीवन की बाजी लगाने से भी नहीं कतराते हैं। भारतीय सेना ऐसे ही योद्धाओं से भरी है। वर्ष 1971 में, जब हमने विजय प्राप्त की थी तो उस समय सम्पूर्ण विश्व हमारी सेना की बहादुरी का साक्षी था। इस अभूतपूर्व जीत का जश्न मनाने के लिए विजय दिवस मनाया जाता है। डॉ. बत्रा ने उत्साहित होते हुए कहा कि 16 दिसंबर विजय दिवस भारत के लिए ऐतिहासिक तथा प्रत्येक भारतवासी के लिए दिल में उमंग पैदा करने वाला साबित हुआ। मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ. सरस्वती पाठक ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि विजय दिवस का जश्न मनाने के लिए देशभर के सभी स्कूल, कॉलेजों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम समारोह और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिससे छात्रों को इस प्रकार के गौरवशाली दिन से अवगत कराया जा सके। मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि यह दिन उन शहीदों को याद कर श्रद्धा-सुमन अर्पण करने का दिन है जो हंसते-हंसते मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गये। इस मौके पर विनय थपलियाल, वैभव बत्रा, डॉ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डॉ. प्रज्ञा जोशी, दीपिका आनन्द, डॉ. सरोज शर्मा, डॉ. कुसुम नेगी, डॉ. रजनी सिंघल, डॉ. आशा शर्मा, नेहा सिद्दीकी, विनीत सक्सेना, मोहन चन्द्र पाण्डेय, वेद प्रकाश चौहान, हेमवंती आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!