दिल्ली में अलर्ट: हमले के बाद इस्राइली दूतावास में बढ़ाई गई सुरक्षा
चप्पे-चप्पे पर है पुलिसकर्मियों की नजर
नई दिल्ली। मध्य पूर्व में ईरान द्वारा इजराइल पर हमले के बाद बढ़े तनाव के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने इजराइली दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाहनों की सख्त जांच कर रहे हैं, जबकि दूतावास के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
यहां दिल्ली पुलिस के कमांडो समेत सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा सीआरपीएफ और सीआईएसएफ के जवान भी तैनात हैं। सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने के लिए आसपास कई सीसीटीवी भी कैमरे लगाए गए हैं। इस क्षेत्र में पहले भी दो बार विस्फोट हो चुके हैं, लेकिन गनीमत से कोई घायल नहीं हुआ। दिल्ली पुलिस ने अब्दुल कलाम रोड पर बेरीकेडिंग कर दी है और प्रवेश-निकास रास्तों पर सुरक्षा जांच बढ़ा दी है। दूतावास के आसपास 200 मीटर के दायरे में वाहनों को रुकने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा दूतावास में बिना अनुमति और जांच के प्रवेश पर रोक है, साथ ही मीडिया को भी दूतावास की ओर जाने और वीडियोग्राफी करने की अनुमति नहीं है। दिल्ली पुलिस ने दूतावास के आसपास भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है ताकि किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोका जा सके।