बहनों ने भाईयों की कलाई पर रक्षा की डोर बांधी
पिथौरागढ़। सीमांत में भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। सोमवार को जिला मुख्यालय से लेकर धारचूला, मुनस्यारी, डीडीहाट, कनालीछीना, अस्कोट, झूलाघाट, थल, बेरीनाग, गंगोलीहाट समेत अन्य इलाकों में बहनों ने जहां अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा। वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षाबंधन को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। नगर में रक्षाबंधन को लेकर सुबह से ही चहल-पहल देखने को मिली। बहनों ने विधि विधान के साथ अपने भाइयों के माथे पर चंदन और अक्षत का तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी। इसके बाद भाइयों की कलाई पर रेशम की पवित्र डोर बांधी और दीर्घायु की कामना की। राखी को लेकर छोटे बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। शहर की अपेक्षा गांव में दिखी अधिक रौनक शहर की अपेक्षा गांवों में रक्षाबंधन पर्व की अधिक रौनक देखने को मिली। चंडाक, मडमानले, लछेर सहित कई गांवों में छोटी-छोटी बच्चियां और युवतियां घर-घर जाकर भाइयों को राखी बांधती नजर आई।