दिव्यांगजनों को दिया जाएगा राज्य स्तरीय पुरस्कार
पात्र दिव्यांगों के आवेदन एक सप्ताह अंतर्गत उपलब्ध कराने की अपील
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : 03 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट दिव्यांग कर्मचारियों सहित स्वत: रोजगार में रत दिव्यांग व्यक्तियों, दिव्यांगों के सेवायोजकों, प्लेसमेंट अधिकारियों, उत्कृष्ट दिव्यांग खिलाड़ियों एवं दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन भट्ट ने अवगत कराया है कि 03 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग कार्मिकों व स्वत: राजेगार में रत दिव्यांग व्यक्तियों सहित प्लेसमेंट अधिकारियों व दिव्यांग खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने जनपद के अंतर्गत सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से पात्र अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र पूर्ण विवरण सहित एक सप्ताह अंतर्गत जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराने की अपील की है ताकि ससमय आवश्यक कार्यवाही करते हुए शासन को प्रेषित किया जा सके।