पिथौरागढ़। मूनाकोट विकासखंड के बडारी, मनकटिया बीसाबजेड़ आदि गांवों में पशुपालध विभाग ने मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन योजना के तहत कार्यशाला की। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लाल सिंह सामंत के नेतृत्व में आयोजित कार्यशाला के दौरान पशुपालकों को गाय, भेस, बकरी, मुर्गी आदि पालन में दी जाने सब्सिडी के बारे में जानकारी दी गई श। डॉ. सामंत ने पशुपालकओं से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करते हुए स्वरोजगार अपनाने को कहा है।