खेल

भारतीय क्रिकेटर के नाम है सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 16 सालों में कपिल देव कभी नहीं हुए रन आउट

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नईदिल्ली, क्रिकेट के खेल में कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं, जिन्हें जानकर फैंस दंग रह जाते हैं. आज हम आपको भारतीय क्रिकेटर के एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. जहा, सोच कर देखिए कि एक खिलाड़ी ने 16 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला, लेकिन वो कभी भी रन आउट नहीं हुआ. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये क्रिकेटर है कौन, जिसे विपक्षी टीम टेस्ट फॉर्मेट में कभी रन आउट नहीं कर पाई.सस्पेंस खत्म करते हैं और आपको बताते हैं… अपने करियर में एक भी बार रन आउट ना होने वाला क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि 1983 में भारत को पहला वर्ल्ड कप खिताब जिताने वाले कप्तान कपिल देव हैं. कपिल देव की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाडिय़ों में होती है.
कपिल देव ने भारत के लिए साल 1978 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. कपिल देव ने अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी क्रिकेट मैच साल 1994 में खेला था.
कपिल देव अपने टेस्ट करियर में 25 बार बोल्ड, 84 बार कैच आउट, 28 बार बिहाइंड कैच, 20 बार एलबीडब्ल्यू आउट हुए. बताते चलें, वनडे क्रिकेट में भी कपिल देव के रिकॉर्ड शानदार हैं, लेकिन वहां वह कुल 10 बार रन आउट का शिकार हुए.
भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव ने भारत के लिए 131 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 31.05 के औसत और 8 शतकों की मदद से 5248 रन बनाए हैं. वहीं, 29.64 के औसत से 434 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा, पूर्व कप्तान ने 225 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 23.79 के औसत से 3783 रन बनाए और 253 विकेट भी चटकाए.
बताते चलें, कपिल देव ने अपने करियर में वैसे तो कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की, लेकिन 1983 में जिस तरह उन्होंने एक अंडरडॉग टीम इंडिया को इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में खिताबी जीत दिलाई, वह ना केवल उस टीम बल्कि हर भारतीय क्रिकेट फैन के लिए सबसे बड़ी याद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!