उत्तराखंड

कांग्रेस भवन में हुई मारपीट और हंगामें का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

-हरीश रावत को अपशब्द कहने पर समर्थकों ने प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह को पीटा
देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर देखने को मिली। यहां नौबत मारपीट तक जा पहुंची। शुक्रवार को राजपुर रोड स्थित उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हंगामा हो गया। आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत को लेकर प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह ने अपशब्द कहे। इसपर हरीश रावत समर्थक कार्यकर्ताओं ने राजेंश शाही के साथ मारपीट शुरू कर दी। उधर शाह ने हरीश रावत पर अभद्र टिप्पणी से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि किसी के पास इसका सबूत है, तो पेश करे।
कांग्रेस भवन में मारपीट और हंगामा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, हरीश रावत के समर्थकों ने शाह पर अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। बात इतनी बढ़ी कि मारपीट हो गई। इसे लेकर बाद में बंद कमरे में भी काफी देर गहमागहमी चली। उधर कांग्रेस के महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी ने घटना निंदा की। मामले में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की बात कही। उधर, घटना के बाद कांग्रेस भवन में दोनों गुटों के समथकों की भीड़ जुट गई है। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में अंदरूनी कलह खुलकर सामने आने से पार्टी के भीतर ही सियासी माहौल गर्मा गया है। इससे पहले पूर्व सीएम हरीश रावत के एक ट्वीट से भी उत्तराखंड में सियासल भूचाल आ रखा है। वहीं, अब नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह गुट के करीबी महामंत्री राजेंद्र शाह के साथ मारपीट से मामला तूल पकड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!