ट्यूनीशिया में ट्रक-कार के बीच जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत
ट्यूनिस , ट्यूनीशिया के सिदी बौजिद प्रांत में एक कार और ट्रक के बीच जोदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।दुर्घटना सिदी अली बेन औन शहर में हुई। शहर में कार की टक्कर मेडिसिन ले जा रहे ट्रक से हुई थी।
रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे व्यक्ति की सिदी बौजिद के क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा क्षेत्र में घने कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी के कारण हुआ।
ट्यूनीशिया में सडक़ हादसों की दर सबसे ज्यादा है। ट्यूनीशियाई नेशनल ट्रैफिक ऑब्जर्वेटरी की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 1 जनवरी से 13 अक्टूबर तक 4,165 दुर्घटनाएं दर्ज की गईं है, जिसमें 888 लोगों की मौत हुई है और 5,794 लोग घायल हुए हैं।
इससे पहले 21 फरवरी 2024 को ट्यूनीशिया में ट्रक-कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई थी। यह दुर्घटना गेब्स प्रांत और दक्षिण-पश्चिमी केबिली प्रांत को जोडऩे वाली मुख्य हाईवे पर हुई थी।बता दें कि सितंबर महीने के अंत में ट्यूनीशियाई रेडियो मोजेक एफएम ने बताया था कि ट्यूनीशियाई तट रक्षकों ने दक्षिण-पूर्वी ट्यूनीशिया में जेरबा द्वीप के पास डूबी एक नाव से तीन शिशुओं सहित 12 अप्रवासियों के शव बरामद किए थे। ट्यूनीशियाई नेशनल गार्ड के प्रवक्ता हौसेमेद्दीन जब्ली ने रेडियो को बताया था, ऑपरेशन के दौरान कुल 29 अप्रवासियों को बचाया गया था।