उत्तराखंड

सदन में आई शिकायतों का समय पर हो निस्तारण रू सोना सजवाण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। जिला पंचायत में सामान्य बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभागों की आईं समस्याओं को लेकर जिपं अध्यक्ष सोना सजवाण ने कहा कि विभागीय अधिकारी लापरवाही न बरतते हुये शिकायतों का निस्तारण समय पर करें। सदन के सदस्यों को भी विधिवत पत्राचार कर समस्याओं के समाधान को लेकर अवगत करा।
जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में समितियों की बैठक आयोजित कर चर्चा की गई। समितियों ने कार्ययोजनाओं पर चर्चा करते हुये विकास कामों को तेजी से आगे बढ़ाने की बात कही। सदन में सड़कों की बदहाली की समस्यायें छाई रहीं। पीएमजीएसवाई की सड़कों की बदहाली व गुणवत्ताविहीन कामों को लेकर जिला पंचायत सदस्यों ने खासा रोष व्यक्त किया। भिलंग पट्टी ग्राम पंचायत समण गांव में पांच साल पूर्व मोटर मार्ग का कार्य पूर्ण हो चुका है। लेकिन यहां तक की खाना पूर्ति के लिए पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है। पुल आज तक न बनने से ग्रामीण बहुत परेशान हैं। बार-बार जिला बैठक में लिखित एवं मौखिक रूप से भी शिकायत गई है, परन्तु विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। जिसे लेकर रोष जाहिर किया गया। भौतलाखाल बुरांशखंडा सड़क निर्माण को लेकर दो साल प्रगित की स्थिति नहीं है। रीता राणा ने कहा कि यदि रोड को लेकर कार्यवाही न हुई, तो आगामी चुनाव में इसे मुद्दा बनाया जायेगा। चंबा लोनिवि की सड़कों में टिहरी-भल्डियाना मजार रोड की डामरीकरण व सुधारीकरन होने पर नाराजगी जाहिर की गई। कटखेत-चांदला मोटर मार्ग की बदहाली को लेकर जिला पंचायत सदस्यों ने रोष जाहिर किया। चापड़ा-अंधियारी मोटर मार्ग प्रारंभिक आंगणन भिजवाने की मांग बैठक में की गई। जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण ने सदन में कहा कि मोटर मार्गों पर झाड़ियों का कटान प्रोपर नहीं किया जा रहा है। सभी सदस्यों ने इस पर कार्यवाही के लिए प्रस्ताव दिया है। रत्नौगाड-क्युलागी मोटर मार्ग डामरीकरण की मांग की गई। बैठक में सीडीओ नमामि बंसल, जिपं उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार, गणेश बडोनी, ईई सतीश नौटियाल, ईई केएस नेगी, जिला पंचायत सदस्यों में रघुवीर सजवाण, रेखा देवी, नीलम देवी, प्रर्मिला, जयवीर रावत, विनोद लाल, भरत बुटोला, अमरेंद्र सिंह विष्ट, सत्येंद्र धनोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!