जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड परिमंडल की ओर से आयोजित ढाई आखर अभियान (राष्ट्रीय लेखन प्रतियोगिता) परीक्षा में मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज कोटद्वार की छात्रा शिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सहायक निदेशक कार्यालय चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उत्तराखंड से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में पास करने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए अनुदान दिया जाता है। शिया ने 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों की परीक्षा में उत्तराखंड में टाप किया।