यूसीसी असंवैधानिक, जनविरोधी और अल्पसंख्यक द्वेषी : मैखुरी

Spread the love

हल्द्वानी(। भाकपा (माले) की नैनीताल जिला कमेटी ने रविवार को बुद्धपार्क में प्रदेश सरकार द्वारा लागू समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर खुली चर्चा का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता माले के राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि यूसीसी असंवैधानिक, जनविरोधी, अल्पसंख्यक द्वेषी और महिला विरोधी है। इसलिए उत्तराखण्ड की जनता को इसका ‘नागरिक बहिष्कार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान में व्यवस्था है कि समान नागरिक संहिता जब बनेगी तो पूरे देश के लिए होगी। लेकिन उत्तराखंड पर एक ऐसा कानून थोप दिया गया है, जो समाज के हर हिस्से के लिए परेशानी पैदा करेगा। भाकपा माले केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन राजा बहुगुणा ने कहा कि, विवाह, तलाक, लिव इन के पंजीकरण के लिए जिस तरह की निजी जानकारी मांगी गई हैं वह न केवल लोगों के निजता के अधिकार का हनन है बल्कि सरकार का लोगों के जीवन में अवांछित हस्तक्षेप भी है। एडवोकेट मो. यूसुफ ने कहा कि, यूसीसी को बनाने वाली कमेटी में एक भी अल्पसंख्यक सदस्य को नहीं रखा जाना सरकार के दुराग्रह की ही अभिव्यक्ति थी। संचालन जिला सचिव डॉ. कैलाश पाण्डेय ने किया। यहां ऐक्टू के प्रदेश महामंत्री केके बोरा, किसान नेता बहादुर सिंह जंगी, यतीश पंत, मनोज गुप्ता, जोगेंदर लाल, ललित मटियाली, महेश, दीपक कांडपाल, धन सिंह, चन्दन, पंकज चौहान, अनीता अन्ना, धीरज कुमार, प्रकाश फुलोरिया, रूबी भारद्वाज, महेश टम्टा, मुकेश जोशी, हरीश भंडारी, विजय अधिकारी, नारायण दत्त जोशी, अफसर अली, विशाल गौतम, हरजत्ता सिंह, विवेक ठाकुर, गोकुल कुमार, रमेश जोशी, चन्द्र सिंह, मनोज सिंह, रमेंद्र, प्रभात पाल, कमल जोशी, शाहनवाज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *