हल्द्वानी। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के ऊंचा पुल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में केंद्रीय प्रसंस्करण सेल (सीपीसी) का विधिवत उद्घाटन बैंक अध्यक्ष हरिहर पटनायक ने किया। उन्होंने कहा कि शाखाओं से प्राप्त ऋण प्रस्तावों के कुशल प्रबंधन और शीघ्र निस्तारण के लिए यह सेल लाभकारी सिद्ध होगा। ये सेल हल्द्वानी और आसपास की 19 शाखाओं से मिले ऋण प्रस्तावों का विश्लेषण करेगी। इस दौरान छह ऋण प्रस्तावों में कुल 2.45 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई। महाप्रबंधक राजीव प्रकाश ने बैंक की प्रगति और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए भरोसा दिलाया कि हल्द्वानी क्षेत्रीय कार्यालय निर्धारित लक्ष्य को समय से प्राप्त करेगा। इस अवसर पर सीपीसी प्रमुख संदीप कुकरेती, चिराग जैन, मीरा शर्मा, सोनिया शर्मा, कमलेश पांगती, हिमांशु भट्ट, जीतेंद्र सहित क्षेत्रीय कार्यालय से गिरधर रावत, दीपक पांडे, वित्तीय जागरूकता सलाहकार बीडी नैनवाल समेत नजदीकी शाखाओं का स्टाफ मौजूद रहा।