जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में पौड़ी पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन वाहनों को सीज कर दिया। पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिलेभर के थानों में सख्त चेकिंग अभियान चलाने को कहा है। इसमें शराब पीकर वाहन चलाने सहित ओवर लोडिंग और रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए है।
एसएसपी ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 6 वाहनों को पुलिस ने सीज किया है। जिसमें कोटद्वार में 5, श्रीनगर में 1 वाहन सीज हुआ है। वाहन चालकों के वाहनों को सीज कर उनके डीएल भी निरस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई गई है। साथ ही ओवर स्पीड में पुलिस ने 21 वाहन के चालान किए। जिसमें यातयात पुलिस श्रीनगर ने 9 और कोटद्वार ने 2 वाहनों को पकड़ा। एसएसपी ने कहा कि पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी है। यदि कोई भी चालक शराब पीकर वाहन चलाते हुए, ओवरलोडिंग और रैश ड्राइविंग करते हुए मिलता है तो पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी।