कोटद्वार-पौड़ी

एवीएन की शहीद मंदीर्प सिंह रावत मेमोरियल कला एवं कविता प्रतियोगिता में तमिलनाडु की एस बभधारिणी और कोटद्वार के उत्कर्ष रहे अव्वल, कला और कविता प्रतियोगिता के विजेता

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भाबर क्षेत्र के आदर्श विद्या निकेतन विद्यालय में शहीद मंदीर्प सिंह रावत की पुण्य तिथि के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर की कला एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में पूरे देश से कक्षा 1 से 12 तक के 572 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से विजेताओं को ई-सर्टिफिकेट, ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मंगलवार को शहीद मंदीप सिंह रावत की माता श्रीमती सुमा देवी रावत, विद्यालय के प्रबन्धक श्रीमती अनुराधा नैथानी, चेयरमैन रजनीश शर्मा ने कला एवं कविता प्रतियोगिता के 10 विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं नकद धनराशि भेंटकर सम्मानित किया। जबकि अन्य प्रतियोगिता को ई-प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विद्यालय से डायरेक्टर ने बताया कि मंदीप सिंह रावत 12वीं कक्षा पास करने के बाद वर्ष 2012 में वह गढ़वाल राइफल में भर्ती हो गए। 38वीं राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात कोटद्वार के शिवपुर निवासी राइफलमैन मंदीप सिंह रावत साल 2018 में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। मंदीप और उनके साथी जवानों ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा गुरेज सेक्टर में दो आतंकवादियों को मार गिराया था। तभी दुश्मनों की ओर से हुई जवाबी फायरिंग में मंदीप शहीद हो गए। उनके सम्मान और पुण्यस्मृति के अवसर पर सात अगस्त को एवीएन स्कूल में राष्ट्रीय ऑनलाईन कला एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि सूमा देवी रावत, विद्यालय प्रबंधक अनुराधा नैथानी और डायरेक्टर रजनीश शर्मा ने दोनों प्रतियोगिताओं के प्रथम 10 विजेताओं को ट्रॉफी, ई-प्रमाण पत्र एवं नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।
कला और कविता प्रतियोगिता के विजेता
कला प्रतियोगिता के प्रथम दस विजेता एस बभधारिणी रानी पीठ तमिलनाडु, अंशिका रावत निम्बूचौड़ कोटद्वार, श्रेया उनियाल कण्वघाटी कोटद्वार, मोहित जदली निम्बूचौड़, हर्षित असवाल निम्बूचौड़, कनिका पाल जशोधरपुर, खुशबु बिष्ट शिवराजपुर, खुशी गुसांई जौनपुर, पलक पाठक जौनपुर, प्रज्ञा अग्रवाल गोविन्दनगर, कविता प्रतियोगिता के प्रथम दस विजेता उत्कर्ष नेगी अपर कालाबड़ कोटद्वार, ईशा बिष्ट जौनपुर कोटद्वार, संजोली ध्यानी किशनपुर कोटद्वार, आयुषी निम्बूचौड़, रोहित नेगी त्रिलोकपुर, परिधि जोधपुर राजस्थान, प्रियांशी झण्डीचौड़, शास्वत केष्टवाल लछमपुर, साहिल रावत भीमसिंहपुर, अर्थव अग्रवाल गोविन्द नगर निवासी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!