जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : नगर पंचायत थलीसैंण में सोमवार को कांग्रेसियों ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदेश सरकार से अग्रवाल को तत्काल पद से हटाए जाने की मांग की है।
सोमवार को कांग्रेसियों ने थलीसैंण बाजार में रैली निकालकर शिव मंदिर चौराहे पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया। उन्होंने प्रदर्शन कर सरकार से जल्द से जल्द अग्रवाल को पद से हटाए जाने की मांग की। कहा कि प्रदेश के लोगों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अमर सिंह नेगी ने कहा कि हम उत्तराखंड के लोगों का अपमान सहन नहीं करेंगे। प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा के भीतर पर्वतीय समाज के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है, जो अस्वीकार है। कहा कि एक जनप्रतिनिधि से समाज के हित में नीतियां बनाने की अपेक्षा की जाती है, लेकिन मंत्री ने अपनी मर्यादा लांघते हुए समाज का अपमान किया है, जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है। पुतला दहन करने वालों में व्यापार सभा के अध्यक्ष विजय सिंह, रविश नेगी, राजे सिंह, विक्रम नेगी, सुरेंद्र सिंह नेगी, मनवर सिंह, दिगंबर नेगी, विशंबर ममगाईं आदि शामिल रहे।