जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड विकास समिति ने कोटद्वार में सिटी बस संचालन की मांग उठाई है। कहा कि परिवहन निगम के माध्यम से बस का संचालन किया जाना चाहिए।
समिति के अध्यक्ष जानकी बल्लभ मैंदोला ने उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि कोटद्वार शहर में लगातार बढ़ रही जनसंख्या को देखते हुए यहां सिटी बस का संचालन किया जाना चाहिए। समिति लगातार परिवहन निगम की सिटी बस संचालन की मांग उठा रही है। कहा कि वर्तमान में सरकार के बेड़े में बसों की कोई कमी नहीं है। ऐसे में सरकार को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। जनता के हित को लेकर गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता है।