जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रत्याश घिल्डियाल फाउंडेशन की ओर से रिखणीखाल के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस दौरान सदस्यों ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया।
राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय कंडिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां विभिन्न स्कूलों के 37 मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। साथ ही फाउंडेशन ने विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया। फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र घिल्डियाल ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व उनके पुत्र प्रत्याश की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। अपने पुत्र की स्मृति में गरीब व मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करते हैं। इस मौके पर फाउंडेशन की सुजाता घिल्डियाल, बीडीओ रिखणीखाल देवेश पंत, नायब तहसीलदार मोहित देउबा, ग्राम प्रधान भारत सिंह नेगी, प्रधानाचार्या श्वेता शर्मा, भुवनेश घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।