Uncategorized

डीपीएस के छात्रों द्वारा बनायी गयी कुंभाकृति हुई इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। भेल स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने कुंभ की आकृति बनायी। इसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। गृह नक्षत्रों के हिसाब से सोमवार को देव गुरू बृहष्पति कुंभ राशि में प्रविष्ट हुए। इस अवसर को खास बनाते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने स्कूल मैदान में कुंभ कलश की बेहद ही सुंदर आकृति बनाई। चने की दाल और विभिन्न रंगों से रंगे चावलों से बनाई गई यह आकृति इतनी आकर्षक थी कि जिसने भी उसे देखा वह देखता ही रह गया। प्रधानाचार्य डा.अनुपम जग्गा के निर्देशन में शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने यह आकृति सजाई। इसमें सैकड़ों छात्रों के साथ ही कई शिक्षकों ने भी योगदान दिया। इसके साथ ही एक और नया कीर्तिमान भी बनाया गया। इस दौरान ज्योतिषाचार्य डा.प्रतीक मिश्रपुरी ने छात्रों की वैदिक गणना के आधार पर कैरियर काउंसलिंग की और उन्हें मार्गदर्शन दिया कि उनके लिए भविष्य में कौन सा क्षेत्र कैरियर के हिसाब से ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स की ओर से स्थानीय जज के रूप में वीरेंद्र सिंह तथा समन्वयक के रूप में संदीप बिश्नोई ने दोनों ही गतिविधियों की निगरानी करते हुए उन्हें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किए जाने की घोषणा की। सांय कालीन सत्र में आयोजित समारोह में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से जारी किए गए प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी डीपीएस के प्रधानाचार्य डा.अनुपम जग्गा तथा डा. प्रतीक मिश्रपुरी को प्रदान किए। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा कुंभ, जल एवं गंगा पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गयी। कार्यक्रम में ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़, मेला एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी, शिवालिकनगर नगर पालिका के चेयरमैन राजीव शर्मा, भेल के वरिष्ठ अधिकारी कुलभूषण बत्रा, गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, सिद्धार्थ चक्रपाणि, भाजपा नेता मुकेश कौशिक, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, नरेश शर्मा, आलोक शर्मा, आशीष झा, समाजसेवी अजय कुमार कुमार, रचित कुमार, मेला एसपी सुरजीत सिंह पवार, डीपीएस के उपप्रधानाचार्य पविंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पांडे, राधिका नागरथ, संजय आर्य, शिक्षक अनुपमा श्रीवास्तव, सुनीता भट्टी, श्वेता चुघ, सविता शर्मा, कुसुम लता, संध्या पाठक, अंबालिका वालिया, ललित भूटानी, राकेश महाराज, नरेंद्र पाल बांगा, डाली भटनागर, शशीकांत कुमार समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!