हल्दूखाल क्षेत्र में बायोडस्ट यूनिट का हुआ शुभारंभ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हल्दूखाल में बायोडस्ट यूनिट की स्थापना हो गई है। इस दौरान विधायक दिलीप सिंह रावत ने महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
विधायक ने न्याय पंचायत उम्टा में वायोडस्ट यूनिट का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि लैंसडौन विधायक दिलीप सिंह रावत ने कहा कि महिलाएं पहाड़ की रीढ़ है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। फ्लस्टर की अध्यक्ष संगीता रावत ने बताया कि बायोडस्ट यूनिट के माध्यम से क्षेत्र में लैंटाना झाड़ियों की कटिंग व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सशक्त बनाया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने महिलाओं से अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में नई पहल फ्लस्टर उम्टा व कान्हा इंटरप्राइजेज जसपुर के मध्य बायोमास डस्ट खरीद हेतु अनुबंध किया गया। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत प्रशासक प्रशांत कुमार, निवर्तमान ज्येठ प्रमुख ललित पटवाल, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र प्रताप नेगी, संजय गौड़, मनोज रावत, साहिल हुसैन, अखिलेश बड़ोनी, बृजेश गौड़ आदि मौजूद रहे।