सर्विस वोटरों का सर्विस वोटर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए एनआईसी सभागार में रिटर्निंग अधिकारीए सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं विभिन्न नोडल अधिकारियों को ईटीपीवीएसआईटी एप्लीकेशन के संबंध में सहायक मुख्य निर्र्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए सहायक मुख्य निर्र्वाचन अधिकारी मस्तू दास की उपस्थिति में एनआईसी सभागार में संबंधित अधिकारियों को ईटीपीवीएस आईटी एप्लीकेशन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ तकनीकी निदेशक एनआईसी मनीष जुगरान ने उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों को सर्विस वोटर के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सभी सर्विस वोटरों का रजिस्ट्रेशन सर्विस वोटर पोर्टल पर अनिवार्य रूप से किया जाना है। इसके लिए आयोग के दिशा-निर्देशानुसार ही सभी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सर्विस पोस्टल वैलेट के संबंध में फॉर्म-7ए तैयार करनाए फॉर्म-13सीए 13-ए तथा 13-बी को स्कैनिंग करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नाम वापसी के बाद सर्विस वोटर एप पर डेस्कटॉप एप्लीकेशन डाउनलोड करने तथा उस पर डाटा अपलोड करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, रिटर्निंग अधिकारी 07-केदारनाथ अनिल कुमार, सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप नेगी, नोडल अधिकारी पोस्टल वैलेट राहुल चैबे, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली, सीनियर साफ्टवेयर डेवलपर विक्की नेगी, तहसीलदार जखोली बीएल शाह, परियोजना अधिकारी उरेडा राहुल पंत, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित रावत, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।