रुद्रप्रयाग। कालीमठ घाटी के ग्राम पंचायत कविल्ठा के ग्रामीणों ने कुलदीप सिंह रावत को निर्विरोध ग्राम प्रधान चुना है। ग्रामीणों ने एक स्वर में रावत पर भरोसा जताते हुए उन्हें गांव के विकास की जिम्मेदारी सौंपी है। कालीमठ घाटी में ग्रामीणों की एकजुटता की सभी प्रशंसा कर रहे हैं। इससे पहले कालीमठ में भी निर्विरोध ग्राम प्रधान चुना गया। वहीं कविल्ठा के प्रधान चुने जाने के बाद कुलदीप रावत ने कहा कि जिस भरोसे और विश्वास के साथ ग्रामीणों ने मुझे नेतृत्व दिया है, उस पर वे खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और जनता के विश्वास को कायम रखेंगे।