हल्द्वानी। विधायक राम सिंह कैड़ा ने शनिवार को ओखलकांडा ब्लॉक के बेडचूला स्थित मंदिर में विधायक निधि से बन रहे टिन शेड का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने को कहा। विधायक कैड़ा ने बताया कि गांव में सिद्ध देवता का प्राचीन मंदिर है। यहां दूर-दूर से लोग पूजा अर्चना करते आते हैं। बरसात में भक्तों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिसके चलते विधायक निधि से पांच लाख की धनराशि देकर टिन शेड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।