रुद्रप्रयाग()। रुद्रप्रयाग नगर में तीन मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग का काम शुरू हो गया है। शुरूआती चरण में पुनाड़ गदेरे के दोनों ओर कॉलम डालने के लिए खुदाई का काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि साल भर के भीतर पार्किंग का निर्माण कर दिया जाएगा, जिससे लोगों को वाहनों को पार्क करने में बड़ी मदद मिलेगी। मुख्यालय स्थित पुनाड़ गदेरे में एसटीपी प्लांट के निकट कॉलम के सहारे बनने वाली मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण शुरू हो गया है। कुछ समय पूर्व रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के विशेष प्रयासों से पार्किंग के लिए सरकार द्वारा 7 करोड़ 9 लाख 74 हजार की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। सिंचाई खंड रुद्रप्रयाग को पहली किश्त के रूप में 2 करोड़ 83 लाख की धनराशि भी जारी हुई। सिंचाई खंड रुद्रप्रयाग द्वारा थ्रीडी मॉडल में तीन मंजिला पार्किंग का निर्माण शुरू कर दिया गया है। बता दें पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा पार्किंग के लिए राजस्व, नगर पालिका, सिंचाई विभाग, आपदा आदि के सहयोग से भूमि चिन्हित की गई। जबकि भूगर्भीय सर्वेक्षण भी कराया गया। इस प्रक्रिया के बाद सिंचाई ने एक आंगणन सरकार को भेजा गया जिसे शासन स्तर से स्वीकृति प्रदान की गई है। अब पार्किंग निर्माण शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में पुनाड़ गदेरे के दोनों तरफ कॉलम के लिए खुदाई की जा रही है। नगर में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण का काम शुरू हो गया है। 7 करोड़ 9 लाख से बनने वाली पार्किंग 45 मीटर लम्बी और 15 मीटर चौड़ी होगी जिसमें करीब सौ वाहन पार्क हो सकेंगे। पार्किंग का काम साल भर में पूरा कर दिया जाएगा।