श्रीनगर। नगर निगम श्रीनगर की ओर से वृक्षारोपण अभियान के तहत श्रीनगर, श्रीकोट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय डांग ऐठाणा, राजकीय पशु चिकित्सा रोग अनुसंधान केन्द्र व अन्य स्थानों पर दस -दस पौधे रोपे जा रहे हैं।सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी ने बताया कि नगर आयुक्त नूपुर वर्मा के निर्देश पर पर्यावरण को हरा भरा रखने के उद्देश्य से विधानसभा श्रीनगर के विभिन्न बूथों एवं सार्वजनिक स्थानों पर हरेला दिवस तक वृहद वृक्षारोपण अभियान मनाया जा रहा है।मौके पर पार्षद गुड्डी देवी, कुसुमलता बिष्ट, भावना चौहान, मीना देवी आदि मौजूद रहे।