अभिभावकों ने इंटर कालेज दुधारखाल के प्रधानाचार्य को भेजा शिकायती पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड जयहरीखाल के अंतर्गत दुधारखाल में अंग्रेजी शराब का ठेका खोले जाने के विरोध में महिलाओं का आंदोलन जारी है। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल के समीप शराब की दुकान खुलने से वह अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी घबरा रहे हैं। अभिभावकों ने इस संबंध में विद्यालय को भी पत्र भेजा है। कहा कि स्कूल के समीप से शराब की दुकान हटाई जानी चाहिए। इसके लिए शिक्षा विभाग को भी आगे आना चाहिए।
दुधारखाल में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में महिलाएं पिछले कई दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रही है। महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र में मानकों को अनदेखा कर शराब की दुकान खोली जा रही है। जहां पर शराब की दुकान खोली गई है उसी के समीप स्कूल, बैंक, पॉलीटेक्निक कालेज व अन्य प्रतिष्ठान संचालित हो रहे हैं। शराब के ठेके के बाहर से विद्यार्थी स्कूल में प्रवेश कर रहे हैं। जिससे उनके भविष्य पर गलत प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में अभिभावकों को मजबूरन या तो गांव से पलायन करना होगा या फिर अपने बच्चों का किसी अन्य विद्यालय में प्रवेश करवाना होगा। बताया कि नियमों का ताक पर रख खोली गई शराब की दुकान को यदि जल्द बंद नहीं किया गया तो महिलाएं आंदोलन को तेज करेंगी। क्षेत्र की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, अभिभावकों की ओर से दिए गए पत्र को प्रधानाचार्य महिपाल सिंह कश्यप ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेज दिया। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में सुशीला देवी, मुन्नी देवी, कलावती देवी, माहेश्वरी देवी आदि मौजूद रहे।