जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पहाड़ से हो रहे पलायन सहित अन्य मुद्दों पर ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने पहाड़ से हो रहे पलायन पर चिंता व्यक्त की। कहा कि पहाड़ के विकास के लिए धरातल पर योजनाएं बनाई जानी चाहिए।
बुधवार को बालासौड़ स्थित एक बारातघर में आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष पीएल खंतवाल, महापौर शैलेंद्र सिंह रावत, पूर्व अपर स्वास्थ्य निदेशक व वर्तमान सीएमओ हंस फाउंडेशन डा. आरएस रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। गोष्ठी से पूर्व आचार्य राकेश चंद्र लखेड़ा ने मंगलाचरण व स्वस्ति वाचन किया। मुख्य अतिथि महापौर शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हम सभी को समाज हित में एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। विचार मंच के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी ने पहाड़ से हो रहे पलायन पर चिंता व्यक्त की। कहा कि पहाड़ को बचाने के लिए बेहतर योजनाएं बनाई जानी चाहिए। सत्यप्रकाश थपलियाल ने समाज में बढ़ रहे नशे पर चिंता व्यक्त की। कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रखनी चाहिए। केएस चौहान ने कविताओं के माध्यम से समाजिक मुद्दों को प्रस्तुत किया। इस मौके पर समिति के महासचिव जनार्दन प्रसाद ध्यानी, नरेंद्र सिंह रावत, दिनेश चंद्र ध्यानी, रजनी बिष्ट, अन्नपूर्णा, अनिल नवानी सहित अन्य मौजूद रहे।