बिग ब्रेकिंग

पौड़ी गढ़वाल कोरोना अपडेट: अकेले श्रीनगर में 53 और पूरे जिले में 66 नये मरीज आये सामने

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर तहसील क्षेत्र में रिकॉर्ड 53 नये कोरोना के मरीज सामने आये है। जिले में 66 नये मरीजों के आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 789 हो गई है। जनपद में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे है। जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को 53 मामले श्रीनगर तहसील, पांच कोटद्वार, चार पौड़ी और चार यमकेश्वर में आये है। श्रीनगर में एसएसबी के जवान भी लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे है। गत शुक्रवार को भी जिले में 89 कोरोना मरीज आये थे।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार खिर्सू ब्लॉक निवासी 32 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय युवक, 30 वर्षीय युवक, 32 वर्षीय युवक, 48 वर्षीय युवक, 30 वर्षीय युवक, 35 वर्षीय युवक, 30 वर्षीय युवक, 38 वर्षीय युवक, 29 वर्षीय युवक, 55 वर्षीय व्यक्ति, 37 वर्षीय युवक, 35 वर्षीय युवक, 52 वर्षीय व्यक्ति, 16 वर्षीय युवक, 36 वर्षीय युवक, 19 वर्षीय युवती, 44 वर्षीय व्यक्ति, 30 वर्षीय महिला, 30 वर्षीय युवक, 34 वर्षीय युवक, 11 वर्षीय बालिका, 24 वर्षीय युवती, 29 वर्षीय महिला, 18 वर्षीय युवक, 24 वर्षीय युवक, 42 वर्षीय युवक, 15 वर्षीय युवक, 39 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय युवती, 35 वर्षीय युवक, 36 वर्षीय युवक, 57 वर्षीय व्यक्ति, 43 वर्षीय महिला, 16 वर्षीय युवक, 47 वर्षीय महिला, 16 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय युवक,19 वर्षीय युवक, 35 वर्षीय युवक, 20 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय युवक, 32 वर्षीय युवक, 42 वर्षीय व्यक्ति, 29 वर्षीय युवक, 55 वर्षीय व्यक्ति, 32 वर्षीय युवक, 20 वर्षीय युवक, 50 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय महिला, 66 वर्षीय व्यक्ति, 60 वर्षीय व्यक्ति, 65 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई। पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग ने उक्त लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये थे। शनिवार को सभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने उक्त सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार पौड़ी निवासी 18 वर्षीय युवती, 17 वर्षीय युवक, 31 वर्षीय युवक, 9 साल की बालिका, यमकेश्वर ब्लॉक निवासी 51 वर्षीय महिला, 58 वर्षीय महिला, 34 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इन सभी को परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में आइसोलेट किया गया है। वहीं कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में रैपिड एंजीटन टेस्ट में बदरीनाथ मार्ग निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, पदमपुर सुखरो निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति, नजीबाबाद रोड निवासी 48 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। तीनों को राजकीय बेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट कर दिया है। इसके अलावा राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती मरीज और कौड़िया निवासी 78 वर्षीय वृद्धा में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वृद्धा कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आई थी। जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी ने बताया कि कोरोना मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिवों के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित लोगों की कोरोना जांच कराई जायेगी।

सैम्पलिंग का कार्य तेजी से पूरा करने को कहा
जनपद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनपद पौड़ी गढ़वाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज बहुखंडी ने कोरोना वायरस की अधिक से अधिक सैम्पलिंग किये जाने की पैरवी की है। उन्होंने कहा कि वायरस के भय के दृष्टिगत कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी चिकित्सालय में स्वेच्छा से कोरोना वायरस की सैम्पलिंग करवा सकता है। उन्होंने कोटद्वार, श्रीनगर के संयुक्त और बेस चिकित्सालयों के चिकित्साधीक्षकों को सैम्पलिंग के कार्य को तेजी से पूरा करने को कहा है। उन्होंने लोगों से भयरहित होकर कोविड-19 के मूलभूत सामान्य नियमों का अनुपालन करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!