Uncategorized

एसएसपी, सीडीओ समेत 318 फ्रंट लाइन वर्करों को लगी कोरोना वैक्सीन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। जनपद में दूसरे चरण के पहले दिन एसएसपी, सीडीओ समेत 318 फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना की वैक्सीन लगी। इसमें रुद्रपुर में 90, काशीपुर में 89, खटीमा में 50, बाजपुर में 79 और सितारगंज में 10 फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन लगायी गयी। सबसे अधिक रुद्रपुर के वैक्सीनेशन केंद्र और सबसे कम सितारगंज के वैक्सीनेशन केंद्र में वैक्सीन के टीके लगाये गये। मेडिकल कॉलेज के वैक्सीनेशन केंद्र में सबसे पहले मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना को टीका लगाया गया। टीका लगने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने कहा विगत मार्च 2020 से लागातार जिन लोगों ने कोरोना काल में अपनी महत्वपूर्ण ड्यूटी दी है। उनको प्राथमिकता के देते हुए वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने अपील करते हुये कहा वैक्सीन से संबंधित किसी भी प्रकार की भ्रातियां पर ध्यान न दें, यह पूरी तरह से सुरक्षित है। ओसी एनएस नबियाल, कलक्ट्रेट प्रभारी नरेश चन्द्र दुर्गापाल ने भी वैक्सीन लगवाया। इसके बाद कलक्ट्रेट परिसर के कई वर्करों एवं तहसील के कर्मचारियों को भी टीका लगाया गया। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने भी वैक्सीन का टीका लगाया। उन्होंने कहा यह वैक्सीन लगाना जरूरी है, ताकि शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़े। एसीएमओ डॉ. हरेन्द्र मलिक ने कहा सभी केन्द्रों पर एम्बुलेंस आदि की भी व्यवस्था दुरुस्त की है। ताकि टीका लगाये गये व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्या होने पर उन्हे तत्काल स्वास्थ चिकित्सा मुहैया करायी जा सके। उन्होंने कहा वैक्सीन लगने के बाद यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो वे कंट्रोल रूप में के नंबर 05944-250250 पर संपर्क कर सकते हैं। यहां एएनएम दीपा जोशी समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!