विरोध: दो सितंबर को चौक डाउन करेंगे शिक्षक
देहरादून। शिक्षक संगठनों ने प्रदेश में प्रधानाचार्य के पद पर सीधी भर्ती का विरोध किया है। इसके साथ ही राजकीय शिक्षक संघ ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। संघ का कहना है कि यदि सरकार 30 अगस्त तक इस आदेश का निरस्त नहीं करती है तो संघ दो सितंबर से आंदोलन शुरू कर देगा। दो सितंबर से शिक्षक विद्यालयों में चौक डाउन करेंगे। इस संबंध में बुधवार को डायट देहरादून में राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल के अध्यक्ष और मंत्री ने भी प्रतिभाग किया। बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। इसमें तहत एक 30 अगस्त को दोनो मंडल अपने जनपदों में बैठक करेंगे। जबकि, दो सितंबर को विद्यालय में चौक डाउन की जाएगी। पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं, छह सितंबर को जिला मुख्यालयों में सभी शिक्षक व्यक्तिगत अवकाश (सीएल) लेकर आंदोलन करेंगे। इसके बाद नौ सितंबर को प्रांतीय और मंडल की सभी कार्यकारिणी निदेशालय में धरना प्रदर्शन करेंगी। इसके बाद क्रमिक अनशन शुरू कर दिया जाएगा। इसके तहत 10 सितंबर को देहरादून, नैनीताल और रुद्रप्रयाग, 11 को हरिद्वार, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, 12 को टिहरी, चंपावत और 13 सितंबर को ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ और चमोली में क्रमिक अनशन किया जाएगा। जबकि 14 सितंबर को पौड़ी और बागेश्वर में आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।