कोटद्वार-पौड़ी

मंत्री ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

राइंका कमलपुर के लिये 2 लाख, पब्लिक इंका दुधारखाल में 1 लाख देने की घोषणा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपनी विधानसभा चौबट्टाखाल के मल्ला बदलपुर क्षेत्र में जनसंपर्क कर विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान सतपाल महाराज ने गवाणा-कमलखेत -बंदूण मोटर मार्ग के 2 किमी का डामरीकरण का लोकार्पण कंदोली पीड़ा डोभा मोटर मार्ग 5.1 किमी का अपग्रेडेशन सतपुली- दुधारखाल-धरकोट मोटर मार्ग 4 किमी नवीनीकरण का लोकार्पण, काण्डई गुलामी मोटर मार्ग 5.55 किमी का लोकार्पण, मोलखंडी मोटर मार्ग 2 किमी नव निर्माण का शिलान्यास, सहित कुल 1513.38 लाख रूपये की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
सोमवार को कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड के चौमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। चौबट्टाखाल विधानसभा में भी सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। वहीं दूसरी और दुधारखाल में विधायक निधि से मल्ला कोटा की महिला मंगल दल को सामान व चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत आने वाले जयहरीखाल विकासखंड के आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 125 बच्चों हेतु आंगनबाड़ी कर्मियों को कुर्सी टेबल भी वितरित किए गए। बंदूण में 2 लाख रुपए राइंका कमलपुर में शौचालय व पब्लिक इंटर कॉलेज दुधारखाल को मैदान के विस्तारीकरण के लिए 1 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की। इस दौरान उन्होेनें ग्रामीणों द्वारा उठाई गई जन समस्याओं के निराकरण हेतु भी मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि सतपुली और स्यूंसी में झील समेत एडवेंचर टूरिज्म से जुड़ी कई परियोजनाएं गतिमान है। इन परियोजनाओं के धरातल पर उतरने से क्षेत्र में रोजगार के नए आयाम स्थापित होंगे। कोविड से विकास योजनाओं को धरातल पर उतरने में थोड़ा विलंब हुआ है, वहीं 1 सप्ताह पूर्व आई आपदा से भी सरकार की गति पर थोड़ा ब्रेक लगा है। लेकिन राज्य सरकार और विकास के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पूर्णतया कटिबद्ध। पर्यटन मंत्री ने विकास योजनाओं पर पैनी नजर रखने की अपील करते हुए ग्रामीणों से विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस मौके पर बृजमोहन रावत, वेद प्रकाश वर्मा, राजेंद्र रावत, अशोक बुडाकोटी, उपेंद्र नेगी, यश राज रावत, मनजीत नेगी, सुरेंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!