बिग ब्रेकिंग

वन मंत्री ने किया थ्री डी थियेटर का लोकापर्ण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग, लैंसडौन के स्वागती केन्द्र भवन में निर्मित थ्री डी थियेटर का लोकापर्ण किया। वन मंत्री ने वन्य जन्तुओं की दो लघु फिल्में भी देखी।
शनिवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री ने थ्री डी थियेटर का लोकापर्ण करते हुए कहा कि यह एक प्रयास किया है, इसमें निरन्तर बढ़ोत्तरी की जायेगी। यहां पर पर्यटकों को जानवरों की फिल्म दिखाई जायेगी। जिससे पर्यटक रोमांचित होगें। यह कोटद्वार की नई शुरुआत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में यह सार्थक होगा। उन्होंने कहा कि कुछ समय पूर्व सिद्धबली मंदिर के पास पार्क को विकसित किया गया था, जिसका लाभ बच्चों को मिल रहा है। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने व महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पार्क के समीप ही कॉर्टेज बनाई जा रही है। डीएफओ कालागढ़ अखिलेश तिवारी ने बताया कि रेस्प्शन सेंटर में पर्यटकों के अलावा बच्चें भी जानवरों की थ्री डी फिल्में देखेंगे। उन्होंने कहा कि पहली जंगल की सफारी कार्बेट शुरू करने जा रहा है। कॉर्बेट के निदेशक राहुल ने बताया कि वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के निर्देश पर कोटद्वार कालागढ़ क्षेत्र में ये तीसरा केन्द्र स्थापित किया गया है। इससे इस क्षेत्र में पर्यटन विकसित होगा। उन्होंने कहा कि वन मंत्री के निर्देश पर युवक एवं युवतियों को गाइड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर कॉर्बेट के डायरेक्टर राहुल, कालागढ़ वन प्रभाग रेंजर अखिलेश तिवारी, उपजिलाधिकारी अर्पणा ढौंडियाल, वन मंत्री के ओएसडी विनोद रावत, जनसम्पर्क अधिकारी सीपी नैथानी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता भुवनेश खरक्वाल, मुन्नालाल मिश्रा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, रेनू कोटनाला, आशा डबराल, पूनम खंतवाल, लीला कर्णवाल, गायत्री भट्ट, मंजू जखमोला, ऊषा सजवाण, कुलदीप रावत, हरीश खरक्वाल, सुभाष पाण्डे, कमल नेगी, मनीष भट्ट, गजेन्द्र मोहन धस्माना, अमित भारद्वाज, जीएमओयूलि के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल, गौरव जोशी, दौलत सिंह रावत, राधेश्याम कुकरेती, प्रीति कुलाश्री, दीपक गौड़ आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!