कोटद्वार-पौड़ी

जिले में कोरोना के 63 एक्टिस केस, अब तक 201 मरीज हुए ठीक

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल में आइसोलेशन व रेण्डम रूप से 13751 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमें से 11350 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, 2133 की लम्बित है। जनपद में अब तक 268  लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है। 268 एक्टिव केस में से 201 अब तक ठीक हो गये है। जबकि चार लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है। जिले में वर्तमान में 63 एक्टिव केस है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार पौड़ी जिले में वर्तमान समय में 54 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है, जिनमें 12 बेस हॉस्पिटल श्रीनगर, 41 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में तथा 1 सीएचसी कलालघाटी में है। कोविड केयर सेंटरों में 58 लोग हैं, जिनमें 10 नर्सिंग कॉलेज डोब श्रीकोट, 12 परमार्थ निकेतन स्वार्गाश्रम ट्रस्ट, 31 सीसीसी कौड़िया कैम्प में तथा 5 गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में है। जनपद में 22 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, जिनमें 5 जीएमवीएन पौड़ी, 13 जूनियर हाईस्कूल ग्रास्टनगंज तथा 4 होटल रिलेक्स कोटद्वार में क्वारंटाइन पर है। आइसोलेशन से भर्ती 388 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 331 की रिपोर्ट निगेटिव तथा 57 की पॉजिटिव रिपोर्ट अब तक आई है। वहीं क्वारंटाइन आदि अन्य स्थलों में बाहर से आये 13053 लोगों का रेण्डम रूप से ली गई सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 10719 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, 2133 की लंबित है। जबकि अब तक 201 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जिसमें 2 संक्रमित जनपद टिहरी के भी है। जनपद में 3575 लोगों को विभिन्न क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर होम क्वारंटाइन में रखा गया  है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!