जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री बाला जी मंदिर समिति की ओर से आयोजित बाला जी के वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन शहर में बालाजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बालाजी का रथ आकर्षण का केंद्र रहा। लोगों ने जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया।
सोमवार शाम बदरीनाथ मार्ग पर टाटा कमर्शियल मोटर्स के समीप से निकाली गई शोभा यात्रा को लैंसडौन विधायक दलीप रावत व भाजपा जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल ने शहर के लिए रवाना किया। शोभा यात्रा में राम दरवार की झांकी, पंचमुखी हनुमान, तिरुपति बालाजी के साथ ही भगवान की विभिन्न झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। शोभायात्रा में श्रद्धालु जय श्री राम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। श्रद्धालुओं ने सड़क किनारे खड़े होकर बालाजी के दर्शन कर अपने परिवार व देश के लिए सुख-शांति की कामना की। शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए सड़क किनारे जगह-जगह पानी व शर्बत की भी व्यवस्था की गई थी। शहरवासियों ने फूल बरसाते हुए बालाजी के रथ का स्वागत किया। शोभायात्रा बदरीनाथ मार्ग, झंडाचौक, स्टेशन रोड, नजीबाबाद रोड, पेटल मार्ग होते हुए वापस बालाजी मंदिर में पहुंची। समिति के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम में दस जून को डोली आगमन, दिव्य डोली दरवार व बालाजी को भव्य छप्पन भोग लगाए जाएंगे।