कोटद्वार-पौड़ी

सतपुली में लगे सीसीटीवी कैमरे

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सतपुली में सीसीटीवी कैमरे लगने से नगरवासियों को राहत और जताई खुशी। सतपुली में द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल चमोलीसैण द्वारा पहाड़ों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है । वहीं स्वास्थ्य के साथ हंस अस्पताल ने सुरक्षा का भी जिम्मा लिया गया है जिसके तहत सतपुली तहसील व सतपुली नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसका कंट्रोल रूम थाना व तहसील में बनाया है । बीते कुछ समय से सतपुली क्षेत्र के आसपास चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। सीसीटीवी कैमरे लगने से आपराधिक घटनाओं पर अकुंश लगेगा और नगरवासियों को सुरक्षा मिलेगी। एसडीएम सतपुली संदीप कुमार ने बताया कि सतपुली नगर क्षेत्र में शांति-व्यवस्था, निगरानी और अपराध नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरों की अति आवश्यकता थी। उनके सुझाव पर हंस फाउंडेशन अस्पताल ने सीसीटीवी कैमरे लगवाए। जिसके लिए एसडीएम ने अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। वहीं सीसीटीवी कैमरे लगने से नगर वासियों ने खुशी जताई । सतपुली व्यापार मण्डल अध्यक्ष जयदीप नेगी ने कहा कि नगर में लंबे समय से सीसीटीवी कैमरे की आवश्यकता थी जिसे आज हंस अस्पताल के माध्यम से लगवाया गया। इसके लिए सभी व्यापारी उनके आभारी है। सामाजिक कार्यकर्ता व नगर पंचायत सतपुली स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर प्रेम सिंह रावत का कहना है कि सतपुली क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों के चलते सतपुली में सीसीटीवी कैमरे की नितांत आवश्यकता थी । हंस अस्पताल द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य के लिए सभी नगर वासियों के आभारी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!