जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुमखाल-सतपुली के मध्य पोकलैन मशीन से युवक की हत्या करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर पार्षदों व क्षेत्रीय लोगों ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि देवभूमि में अपराध किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों ने मृतक युवक के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग उठाई।
सोमवार को पार्षद व स्थानीय लोग तहसील परिसर में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने खूब नारेबाजी की। इसके उपरांत प्रशासन को ज्ञापन दिया। कहा कि शनिवार रात पोकलेन मशीन के आपरेटर ने ग्राम नौसिन निवासी सुमन देवरानी की हत्या कर दी थी। घटना को 24 घंटे से भी अधिक का समय हो चुका है। लेकिन, अब तक पुलिस आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। कहा कि ऐसे में पुलिस व प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कहा कि उत्तराखंड के शांत पहाड़ों में इस तरह का अपराध किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि जल्द आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस मौके पर पार्षद सौरभ नौटियाल, विपिन डोबरियाल, जयदीप नौटियाल, दिवाकर लखेड़ा, सतेंद्र सिंह, मनमोहन सिंह, सौरभ बिष्ट, रविंद्र सिंह, चंद्रमोहन काला आदि मौजूद रहे।