जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल में 23 अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इंटरव्यू के माध्यम से युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों में किया जाएगा।
डा. महेश चंद्र आर्या ने बताया कि रोजगार मेले का उद्देश्य युवाओं को बेहतर रोजगार उपलब्ध करवाना है। इसमें 18 से 24 वर्ष तक के फ्रेसर युवक-युवती प्रतिभाग कर सकते हैं। साथ ही अनुभवी अभ्यार्थियों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। मेले में प्रतिभाग करने के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट, बीए, बीएससी, आईटीटाई आदि होनी आवश्यक है।