जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी के तहत पुलिस ने बुधवार को 4.56 ग्राम स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को पुलिस व सीआईयू की टीम क्षेत्र में संयुक्त चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान काशीरामपुर तल्ला निवासी प्रदीप पुलिस को संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। बताया कि जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से स्मैक बरामद हो गई। पकड़ी गई स्मैक की कीमत लाखों में बताई जा रही है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है कि आखिर वह स्मैक कहां से खरीदकर लेकर आया।