जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना बी एवं सी प्रमाण पत्र परीक्षा संपन्न हो गई है। परीक्षा के लिए 12 केंद्र बनाए गए थे। जिसमें 70 प्रतिशत विद्यार्थी उपस्थित रहे।
जनपद पौड़ी के जिला नोडल अधिकारी परितोष रावत ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना बी एवं सी प्रमाण पत्र परीक्षा 2025 जनपद के 12 परीक्षा केंद्रों में हुई। जिसमें कुल पंजीकृत 2358 परीक्षार्थियों में से 1793 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 565 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। बी प्रमाण पत्र परीक्षा में कुल पंजीकृत 1758 में से 1356 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जबकि 402 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सी प्रमाण पत्र परीक्षा में पंजीकृत 600 परीक्षार्थियों में से 437 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इसमें 163 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।