जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) की ओर से संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया। कहा कि संगठन लगातार जन हितों को लेकर संघर्ष करता है।
प्रदेश महासचिव राजा आर्य के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण करते हुए एनएसयूआई के योगदान को याद किया। कहा कि एनएसयूआई महात्मा गांधी, पंड़ित जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, डा. भीमराव अंबेडक व इंदिरा गांधी की विचारधारा पर चलने वाला संगठन है। आज जहां देश को धर्म व जाति के नाम पर बांटा जा रहा है। ऐसे में एनएसयूआई लगातार सड़क पर उतरकर आमजन के मुद्दों पर संघर्ष कर रही है। इस मौके पर शिवम भूषण शाह, मंदीप सिंह, विनय सोडियाल, आदित्य चौहान, तनुज कुमार, आशीष चौहान, हैदर अली, आदित्य रावत, मनोज बिष्ट आदि मौजूद रहे।